
पंचायत चूनाव सुप्रीमकोर्ट ने हाईकोर्ट के पाले में डाली गेंद
बुधवार, 15 दिसंबर 2021
Comment
सुप्रीमकोर्ट ने हाईकोर्ट के पाले में डाली गेंद
डेस्क रिपॉर्ट । सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार से जारी सुनवाई बुधवार को पूरी हुई। जानकारी के मुताबिक इसके बाद सुप्रीमकोर्ट ने चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को तत्काल सुनवाई कर निर्णय देने का आदेश दिया। यानी फिर गेंद हाईकोर्ट के पाले में आ गई है।गुरुवार को होगी सुनवाई - जानकारी के मुताबिक आरक्षण प्रक्रिया को लेकर लगाई गई याचिका पर देश का सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस खानविलकर ने कहा कि प्रदेश की हाईकोर्ट मामले मे तुरंत निर्णय ले। अब गेंद फिर से हाईकोर्ट के पाले में आ गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा हाईकोर्ट में चुनाव नोटिफिकेशन को चैलेंज करें, कल कांग्रेस जबलपुर हाईकोर्ट में पुनः याचिका दायर करेगी।
हाईकोर्ट तय करेगी चुनाव होंगे या नही - ज्ञात हो कि पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और रतलाम जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ सहित अन्य लोगो ने याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि सरकार ने 2019-20 में पंचायत चुनाव का आरक्षण निर्धारित कर दिया था। इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई थी। पंरतु एकाएक 21 नवंबर को जारी की गई नई अधिसूचना में पुरानी अधिसूचना को निरस्त किए बिना सरकार ने, आगामी पंचायत चुनाव को 2014 के आरक्षण रोस्टर के आधार पर कराने की घोषणा की थी। ऐसे में निर्वाचन घोषित होते ही प्रदेश के कुछ नेताओं ने प्रक्रिया पर आपत्ति लेते हुए न्यायालय की शरण ली थी।
0 Response to "पंचायत चूनाव सुप्रीमकोर्ट ने हाईकोर्ट के पाले में डाली गेंद"
एक टिप्पणी भेजें