
ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
बुधवार, 22 दिसंबर 2021
Comment
रतलाम । जुलवानिया मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर में रोड पर चल रहे साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके वजह से साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात ट्रैक्टर जो बिना नंबर का था। साइकिल सवार निवासी नंदू पिता दीपू उम्र 52 साल घर से काम पर जाने का कहकर साइकिल से निकला था घर से थोड़ी दूरी स्थित मुख्य मार्ग पर सामने से आ रहे हैं तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिसकी वजह से नंदू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई क्षेत्र में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जमा होने की सूचना पर डायल 100 पहुंची और शव को सड़क से हटा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर की तफ्तीश शुरू की है।
0 Response to "ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत"
एक टिप्पणी भेजें