
खेल-खेल में अपनी जान गवां दी
बुधवार, 15 दिसंबर 2021
Comment
मोज़ मस्ती पड़ी महंगी, जान गवाई
इंदौर। वक़्त रहते अगर माता पिता टोक देते तो आज ये दिन न देखना पड़ता। लोहिया कालोनी में रहने वाला
16 वर्षीय बच्चे ने खेल-खेल में अपनी जान गवां दी दरअसल सोमवार को आदित्य पुत्र देवीलाल नायक अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर फांसी का फंदा बनाकर उसमें अपनी गर्दन फंसाकर वीडियो बना रहा था। फंदे के लिए उसने टावेल को रस्सी से बांध रखा था। गर्दन को फंदे में फंसाया ही था कि अचानक उसका स्टूल से पैर फिसल गया और फांसी लग गई। स्टूल पर पैर रखने की कोशिश की लेकिन वह दूर फिसल गया। नाबालिग को तड़फता देख वीडियो बना रहे बच्चे घबरा गए और वे उसका मोबाइल वहां रखकर भाग गए।
तभी उसका छोटा भाई राजवीर कोचिंग से आया तो वह चिल्लाया। चिल्ल्लाते हुए उसने पड़ोस में आवाज लगाई पडोसियों ने उसे नीचे उतारा, उसकी सांसें चल रहीं थी तो उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हीरा नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
माता पिता शादी में गए थे
आदित्य के माता पिता रतलाम के गांव ढोढर में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। आदित्य के मौत की खबर सुनते ही वह शाम को वापस आए।
पिता का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ घर में वीडियो बना रहा था जिसके चलते उसकी जान चली गई है। वह पहले भी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मौज मस्ती के लिए वीडियो बनाकर अपलोड करता रहता था लेकिन यह नहीं पता था यह शौक एक दिन उसकी जान ले लेगा।
0 Response to "खेल-खेल में अपनी जान गवां दी"
एक टिप्पणी भेजें