
भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि
गुरुवार, 2 दिसंबर 2021
Comment
ओमिक्रॉन संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि
डेस्क रिपोर्ट। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि होने की खबर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया है कि भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव अग्रवाल ने बताया कि बीती रात INSACOG ने कर्नाटक में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि की है.। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने बताया कि 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में और कितने लोग आए हैं। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
0 Response to " भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि"
एक टिप्पणी भेजें