-->

Featured

Translate

स्कार्पियो  पेड़ से टकराई , दो की मौत
f

स्कार्पियो पेड़ से टकराई , दो की मौत

           स्कार्पियो  पेड़ से टकराई , दो की मौत
इंदौर। पंचमढ़ी जा रहे इंदौर के युवकों की स्कार्पियो  पेड़ से टकरा जाने के कारण दो युवकों की मौत हो गई जबकि  6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना  मटकुली रोड पर हुई। हादसे में घायल सभी इंदौर के 28 से 30 वर्ष के युवक है। सभी इंदौर से पचमढ़ी घूमने जा रहे थे। देर रात 11.30 बजे मटकुली-पचमढ़ी रोड पर ग्राम झिरिया गांव के पास कार पेड़ से जा टकराई। इंदौर के मरीमाता चौक स्कीम नंबर 155 निवासी अंकित पुत्र राजू शर्मा कार तेज व लापरवाही पूर्वक चला रहा था। हादसे में अंकित के भाई पुनीत शर्मा पुत्र राजू शर्मा (30) निवासी मरीमाता चौक इंदौर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायल शुभम सिंह की अस्पताल में मृत्यु हुई। स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस ने एक मर्ग कायम किया है। थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया लापरवाही पूर्वक व तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से हादसा हुआ है। पुनीत शर्मा और शुभम सिंह की मृत्यु हुई है। कार चलाने वाला युवक अंकित शर्मा मृतक पुनीत शर्मा का सगा भाई है। सभी 8 दोस्त पचमढ़ी घूमने जा रहे थे। अंकित के खिलाफ केस दर्ज किया। घायलों को होशंगाबाद रेफर किया है। हादसे में  घायल युवक  कार चालक अंकित शर्मा पुत्र राजू शर्मा(28), विमल बैरागी पुत्र कैलाशचंद बैरागी (28), राजेश यादव पुत्र छबालाल लाल (28), राकेश पवार पुत्र राजू पवार (28), साकेत चौधरी पुत्र घनश्याम चौधरी (28), राजेन्द्र सविता पुत्र हरिविलाश सविता (28) सभी निवासी इंदौर है। इनका नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में इलाज किया जा रहा है। 

0 Response to "स्कार्पियो पेड़ से टकराई , दो की मौत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article