महिला ने दोस्त और उसके साथियों पर गैंगरेप का लगाया आरोप
महिला ने दोस्त और उसके साथियों पर गैंगरेप का लगाया आरोप
डेस्क रिपोर्ट। ग्वालियर शहर में प्रॉपर्टी ब्रोकर एक महिला ने अपने दोस्त और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया. महिला ने विश्व विद्यालय थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.। महिला का आरोप है कि दोस्त ने उसे फ्लैट दिखाने के बहाने बुलाया और फिर वहां दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।.जानकारी के मुताबिक सीपी कॉलोनी में रहने वाली 27 वर्षीय महिला प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करती है. महिला ने मंगलवार को विश्विद्यालय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि कुछ दिन पहले अनिल शर्मा उर्फ कृष्णा नाम के शख्स से उसकी दोस्ती हुई थी. सिटी सेंटर के गुलमोहर सिटी में रहने वाला अनिल बस ऑपरेटर है. प्रॉपर्टी ब्रोकर महिला दोस्त ने अनिल को बताया कि उसे किराए के मकान की जरूरत है. महिला के मुताबिक 18 नवंबर के दिन अनिल ने फ्लैट दिखाने के लिए फोन किया. महिला अपनी स्कूटी से अनिल के बताए पते गुलमोहर सिटी पहुंच गई. वहां अनिल उर्फ कृष्णा उसे एक फ्लैट में ले गया. यहां उसे पीने के लिए मिनरल वॉटर दिया गया. पानी समझकर वो पी गई. पानी पीने के बाद उसे बेहोशी छाने लगी. इस दौरान फ्लैट में अनिल के अलावा उसका अजय नाम का दोस्त भी आ गया. वहां अनिल ने उसके साथ रेप किया, उसके बाद अनिल के दोस्त अजय ने भी उसके साथ रेप किया. जब होश आया तो उसे अपने साथ रेप का पता चला.।
पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया एक महिला की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उनकी तलाश की जा रही है.
0 Response to "महिला ने दोस्त और उसके साथियों पर गैंगरेप का लगाया आरोप "
एक टिप्पणी भेजें