वाहन चोरो ने तीन बाइको पर किया हाथ साफ़
जावरा और कालूखेड़ा से तीन बाइक चोरी
जावरा। वाहन चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। जिले के कालूखेड़ा और जावरा शहर थाना क्षेत्र से वाहन चोर तीन बाइक चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार रियावन रहवासी दिनेश पिता गोविन्द धाकड़ बाइक से कुंए पर गया था। बाइक कुंए के पास खड़ी कर दिनेश खेत के काम में जुट गया इसी दरम्यान अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर बाइक चुरा ले गया। पुलिस कालूखेड़ा ने फरियादी दिनेश धाकड़ की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ वाहन चोरी का केस दर्ज किया है।
इसके अलावा जावरा शहर थाना पुलिस ने भी दो अलग-अलग अपराध कायम किए है। गांधी कॉलोनी चौपाटी जावरा रहवासी प्रबल पिता महेन्द्रकुमार की मोटरसाइकल जावरा बसस्टेंड पर खडी थी कि 17 दिसंबर की दोपहर तीन बजे के लगभग अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। एक अन्य बाइक इमरान खां पिता हाजी गुलाम हुसैन निवासी पठानटोली की भी चोरी चली गई। इमरान खां की मोटरसाइकल जावरा सरकारी अस्पताल से वाहन चोर मौका पाकर 15 दिसंबर को चुरा ले गया। वाहन नदारत पाकर फरियादी ने आसपास काफी तलाश की लेकिन वाहन का कहीं कोई पता नहीं चल पाया बाद में पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
0 Response to "वाहन चोरो ने तीन बाइको पर किया हाथ साफ़ "
एक टिप्पणी भेजें