अवैध कालोनियों पर प्रशासन की कार्रवाई, मचा हड़कंप
अवैध कालोनियों पर प्रशासन की कार्रवाई
जावरा । प्रशासन ने आज दो चरण पूरा करने के बाद तीसरे चरण में करीब 11 अवैध कालोनियों पर कार्यवाही प्रारंभ की जिन अवैध कालोनियों पर कार्रवाई हो रही है, उसमे कॉलोनीनाइजर आयुष पिता ओमप्रकाश शर्मा, प्रदीप पिता सुजानमल दसेड़ा , फकीरचंद पिता श्री भंवरलाल फकीरचंद पिता भवरलाल, मुकेश पिता गणपत सिंह मीणा, मुकेश पिता गणपति , बशीरन गफ्फार खान , मोहम्मद जाकिर पिता शब्बीर खान, मोहम्मद तारीक रहमान पिता सैफुर रहमान , ताज मोहम्मद पिता चांद खान, भगवती लाल पिता फकीरचंद आदि भू स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई कर बिना विकास अनुमति के निर्मित सीमेंट कांक्रीट एवं डब्ल्यूबीएम सड़कों को तोड़ा गया, इस मौके पर अभिषेक आनंद नगर पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिसोदिया तहसीलदार , प्रकाश गडरिया थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, कुलदीप डाबी थाना प्रभारी हुसैन टेकरी चौकी श्रीमती दुर्गा बामणिया मुख्य नगर पालिका , महेश चंद सोनी उपयंत्री नगर पालिका जावरा के नेतृत्व में राजस्व पुलिस एवं नगर पालिका जावरा के द्वारा अवैध निर्माण हटाया गया।
0 Response to " अवैध कालोनियों पर प्रशासन की कार्रवाई, मचा हड़कंप "
एक टिप्पणी भेजें