लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट, मची अफरा तफरी
गुरुवार, 23 दिसंबर 2021
Comment
लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट, मची अफरा तफरी
डेस्क रिपोर्ट। लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट होने की खबर है. वहां पुलिस मौके पर पहुंच गई है. ब्लास्ट परिसर के तीसरे फ्लोर पर हुआ है । धमाका किस चीज का था यह अभी साफ नहीं हुवा हे । मिली जानकारी के मुताबिक, यह ब्लास्ट लुधियाना कोर्ट की कॉपी ब्रांच में हुआ. फिलहाल कोर्ट में वकीलों की हड़ताल चल रही है, इसलिए कोर्ट में ज्यादा भीड़ नहीं थी.पुलिस के मुताबिक धमाका कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर रिकार्ड रूम के पास हुआ है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। चंडीगढ़ से बम निरोधक टीम और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने लोगों के पेनिक न होने को कहा है। लुधियाना में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
लुधियाना कोर्ट में विस्फोट के बाद पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है। विस्फोट में अभी तक एक व्यक्ति की मौत की सूचना है, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह मौके पर जा रहे हैं। कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं। सरकार अलर्ट पर है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम चन्नी के साथ घटनास्थल पर डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा भी पहुंच रहे हैं। रंधावा के पास गृह विभाग भी है।
0 Response to "लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट, मची अफरा तफरी"
एक टिप्पणी भेजें