-->

Featured

Translate

संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन
f

संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन

 

                            खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा अवश्य होनी चाहिए -- डॉ पांडेय 
                                                                 

 
जावरा  स्थानीय भगतसिंह शास.स्नातकोत्तर महाविद्यालय खेल प्रांगण में संभाग स्तरीय बास्केटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।समापन अवसर पर सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा का भाव रखना चाहिए।उन्हें जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए,उसे हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति भी उपस्थित रहे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का विजेता उज्जैन रहा,जबकि रतलाम उपविजेता रहा।प्रतियोगिता का  शुभारंभ  प्रेक्षक कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य डॉ संजय वाते एवं शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए जी पठान की अध्यक्षता में एवं महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एम् एस चौहान के आतिथ्य में संपन्न हुआ । स्पर्धा में जिला रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शाजापुर,आगर मालवा ,देवास जिलों की टीम भाग लिया । मुख्य अतिथि  का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एजी पठान, क्रीड़ा अधिकारी श्री राहुल सोनावा, दल प्रभारी डॉ.राहुल कोशल ,एवं चयन समिति के सदस्य  विजय बाली  एवं ओम सारवान उज्जैन द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलो से आये हुए क्रीडा अधिकारी एवं दल व्यवस्थापक उपस्थित रहे तथा महाविध्यालय के डॉ.आभा सक्सेना, प्रो.संगीता जटिया,प्रो.प्रीती वर्मा, प्रो.षबाना अंसारी, डॉ भावना भट्ट , प्रोफ हितेश मित्तल, गायत्री अरोरा डॉ माया पंत ,एवं महाविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। 

कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ.विद्या तिवारी द्वारा किया गया एवं आभार क्रीड़ा अधिकारी राहुल सोनावा द्वारा माना गया ।

0 Response to "संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article