
विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने चिकित्सालय स्थल किया निरीक्षण
बुधवार, 15 दिसंबर 2021
Comment
शासन ने नवीन पीआइसीयू यूनिट की स्वीकृति की प्रदान

जावरा । विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने सिविल हॉस्पिटल जावरा का निरीक्षण किया। शासन ने बच्चों की चिकित्सा हेतु नवीन पीआइसीयू यूनिट की स्वीकृति प्रदान की है। लगभग 20 बिस्तरीय इस चिकित्सालय निर्माण से जावरा विधानसभा क्षेत्र को बच्चों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अन्यत्र स्थानों पर नही जाना पड़ेगा।
चिकित्सालय निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने हेतु विधायक डॉ. पांडेय ने सिविल हॉस्पिटल परिसर में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर सुझाव दिया कि निर्माणाधीन महिला चिकित्सालय के ऊपरी तल पर बच्चों नवीन चिकित्सालय का निर्माण किया जा सकता है। इसके अलावा डेडिकेटेड पिड्याट्रिक केयर यूनिट में 12 बिस्तरीय हाईडेंट आईसीयू एचडीयू निर्माण का भी स्थल निरीक्षण किया गया। डॉ. पांडेय ने दोनों आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया जिसमें अतिरिक्त आक्सीजन को सिलेंडर में भरा जाकर मरीजों के लिए व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान श्री पवन सोनी, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक पालड़िया व श्री शेलेंद्र दवे भी उपस्थित रहे।
0 Response to "विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने चिकित्सालय स्थल किया निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें