
शिक्षक फंदे पर झूला, हुई मोत
सोमवार, 6 दिसंबर 2021
Comment
शिक्षक फंदे पर झूला , पुलिस जांच में जुटी
जावरा। जनपद के ग्राम हाटपिपलिया में शासकीय विद्यालय में शिक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली । पुलिस थाना ताल के अनुसार
नंदराम दरकुनिया पिता कनीराम दरकुनिया आयु 45 वर्ष निवासी करवाखेड़ी सोमवार की शाम उसके दो मंजिला भवन ऊपरी वाले मकान पर लूंगी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया | जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा तत्काल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शाम करीबन 5:30 बजे शव को नीचे उतारा एवं मौका पंचनामा की कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर शव को शासकीय चिकित्सालय ताल में शव परीक्षण कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हत्या है या आत्महत्या अगर आत्महत्या है तो म्रतक ने किस कारण अपनी जीवन लीला समाप्त की।
0 Response to "शिक्षक फंदे पर झूला, हुई मोत"
एक टिप्पणी भेजें