बदमाशों ने दिनदहाड़े मारा चाकू , युवक की मौत
बुधवार, 1 दिसंबर 2021
Comment
बदमाशों ने दिनदहाड़े मारा चाकू , युवक की मौत
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर आपराधिक गतिविधयों का केंद्र बनती जा रही हे, आए दिन लूट, चोरी ,डकैती, चैन स्नैचिंग और हत्या जैसी वारदात लगातार हो रही है। ऐसी ही एक घटना आज आजाद नगर थाना क्षेत्र के एकता नगर में सामने आई जहां 22 साल की उम्र के अंकित सोलंकी को बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी हत्या के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है। जानकारी के अनुसार मृतक अंकित मजदूरी का काम करता था और दोपहर में अपने घर के बाहर ही मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था उसी दौरान अचानक बाइक से आए बदमाशों ने अंकित के गले पर चाकू मारा और भाग गए जिसके बाद परिजन तुरंत घायल अवस्था में अंकित को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक ज्यादा खून बहने की वजह से अंकित की मौत हो चुकी थी। आजाद नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच जांच शुरू कर दी है ,ऐसा माना जा रहा है की पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है । वहीं पुलिस परिजनों के बयान लेकर यह पता लगा रही है कि हत्या क्यों और किसने की पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
0 Response to "बदमाशों ने दिनदहाड़े मारा चाकू , युवक की मौत "
एक टिप्पणी भेजें