-->

Featured

Translate

 अवैध हथियारों के साथ 11, युवक गिरफ्तार
f

अवैध हथियारों के साथ 11, युवक गिरफ्तार


          अवैध हथियारों के साथ 11 गिरफ्तार
रतलाम।
 अवैध हथियारों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुखबीर से मिली सूचना पर 8 पिस्टल, 11 कारतूस के साथ 11 युवकों को अलग-अलग स्थान से पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकरवाल, ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के साथ नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने माणकचौक पुलिस ने 11 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार 16 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि करमदी के नमकीन कलस्टर क्षेत्र में सुनील नाम का एक युवक पीले रंग की जैकेट पहन खड़ा है व उसके पास पिस्टल है। पुलिस ने इसके बाद सूचना को अपने स्तर पर छानबीन करते हुए सही पाया। इसके बाद दल बल के साथ पुलिस पहुंची व सुनील की तलाशी ली तो ग्राम झिंझोटा थाना राजोद जिला धार के सुनील 21 वर्ष के पास एक पिस्टल व एक कारतूस पाया गया। इसके बाद गिरफ्तार करते हुए और जानकारी ली गई।
सुनील ने पूछताछ में बताया उसने पिस्टल व कारतूस आदि अविनाश उर्फ अर्जुन निवासी सिंघाना जिला धार थाना मनावर क्षेत्र से ली है। इस दौरान बताया गया कि कुल 7 पिस्टल खरीदी गई। इसमे से सुरेश उर्फ सूर्या पाटीदार बिरमावाल निवासी जिला रतलाम को 2 पिस्टल व 3 राउंड कारतूस, लक्की कांठा निवासी रानीखेडी़ राजोद जिला धार को 2 पिस्टल व 2 कारतूस, समीर मेहबूब निवासी राजोद जिला धार को 1 पिस्टल व एक कारतूस, अर्पित उर्फ गोलू हंस निवासी रतलाम को 1 पिस्टल व 2राउंड कारतूस की बिक्री 20 से 25 हजार रुपए में की है।

0 Response to " अवैध हथियारों के साथ 11, युवक गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article