रतलाम जिले में 14 लोग कोरोना पाजिटिव ....
आखिर तीसरी लहर ..................???
रतलाम । जिसका डर था आखिर वही हुआ। रतलाम में आज कोरोना बम फट गया। मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में आज 14 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं । रतलाम में भी एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। अभी तक जहां पिछले कुछ दिनों से एक और दो पॉजिटिव कैस आ रहे थे, वहीं आज 5 जनवरी को एक साथ 14 पॉजिटिव मरीज मिलना खतरे की घंटी है। स्वास्थ्य अमले द्वारा पॉजिटिव आए सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है, वहीं अमला कांटेक्ट ट्रेसिंग में भी जुट गया है।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना जरूरी है। मास्क अवश्य पहने और भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे , सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
प्रशासन की रिपोर्ट चार्ट में सैंपल जनवरी २२ में लिए गए हे और रिपोर्ट रिलीज़ एक साल पुरानी याने २१ में जारी हुई हे .कही ये कोरोना रिपोर्ट चार्ट ............ ???
0 Response to "रतलाम जिले में 14 लोग कोरोना पाजिटिव ...."
एक टिप्पणी भेजें