
सुब्रत राय सहारा सहित 16 लोगों पर प्रकरण दर्ज
सोमवार, 3 जनवरी 2022
Comment
सुब्रत राय सहित 16 लोगों पर प्रकरण दर्ज
जावरा। लंबे समय से अपने खून पसीने की एक-एक पाई जोड़ कर अपने बुरे समय मैं काम आने के लिए सहारा इंडिया कंपनी में पैसा जमा कर ठगा गए लोगों की लड़ाई लड़ रहे सहारा इंडिया जमा धन वापस लौटओ संघर्ष समिति को आज एक बड़ी सफलता मिली जिससे ना सिर्फ धोखाधड़ी करने वाले कंपनी के जवाबदार अधिकारियों व डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा सकेगा बल्कि हजारों गरीबों का सहारा इंडिया में फंसा धन भी वापस वसूली का कानूनी रास्ता खुल जाएगा।
जानकारी के अनुसार सहारा इंडिया जमा धन वापस लौ टाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी के साथ आज शहर थाना जावरा में फरियादी दिलीपराव पिता मोहन राव की रिपोर्ट पर कंपनी के मुखिया सुब्रत राय सहारा सहित जिले के रीजनल मैनेजर महेंद्र प्रताप सिंह, दीपेश चंद्र जैन मंडल प्रमुख तथा डायरेक्टर एनके पाल ,ओपी श्रीवास्तव सपना राय, जिया कादरी, अलक कुमार सिंह, डीके श्रीवास्तव करुण अवस्थी अरविंद उपाध्याय वीपी श्रीनिवास बीके श्रीवास्तव श्रीमती सीमा ,नरेंद्र झा, देवेंद्र शर्मा रीजनल मैनेजर सहित 16 लोगों पर धारा 406 420 भारतीय दंड संहिता तथा मध्य प्रदेश निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है मुख्य बात यह है कि शहर थाना जावरा में दर्ज उक्त प्रकरण में फरियादी के रूप में ना सिर्फ दिलीपराव बल्कि पुलिस थाना जावरा में अपनी राशि के लिए आवेदन देने वाले 166 अन्य लोगों को भी प्रथम सूचना रिपोर्ट में फरियादी बनाया गया है । फरियादी दिलीप राव ने प्रकरण दर्ज कराया है कि दिनांक 24 दिसंबर 2018 से 2019 तक सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की विभिन्न पॉलिसियों में उनके द्वारा ₹950000 का कुल निवेश किया गया था जो वह वर्ष 2021 में परिपक्वता अवधि पूर्ण होने पर 1210850 वापस किया जाना था परंतु आरोपियों ने आज दिनांक तक उक्त राशि का भुगतान नहीं किया जबकि सहारा इंडिया कंपनी ने विभिन्न समाचार पत्रों टीवी चैनलों के माध्यम से हमें निवेश करने और अच्छा ब्याज देने के लिए प्रलोभन दिया था ।फरियादी दिलीप के अनुसार सहारा इंडिया कंपनी के जवाबदार डायरेक्टरों तथा अधिकारियों ने हमसे जो राशि जिन स्कीमों के तहत जिन कार्यों में निवेश करने के लिए ली थी वहां निवेश न करते हुए शासकीय नियमों का उल्लंघन कर अन्य कार्यों में हमारे द्वारा दी गई राशि की अफरा-तफरी कर दी तथा लौटाने का प्रयत्न न कर स्वयं के उपयोग में खर्च किया है आरोपी गणों द्वारा कानूनों का पालन ना करने से सहारा इंडिया कंपनी पर भारतीय प्रतिभूति विनायक बोर्ड सेबी द्वारा। प्रकरण दर्ज कराए गए हैं जो उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है इसी विवाद की आड़ में हम जमा कर्ताओं कि राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
आज प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने पर संघर्ष समिति के वीरेंद्र सिंह सोलंकी प्रदेश कांग्रेस महासचिव निजाम काजी, गिरजा शंकर दायम ,विजय जाधव ,मुकुंद सोलंकी ,जीवन दायमा राम गोपाल गहलोत बद्रीलाल सूर्यवंशी लोकेश विजवा ने थाना प्रभारी शहर जावरा तथा पुलिस अधीक्षक रतलाम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Response to "सुब्रत राय सहारा सहित 16 लोगों पर प्रकरण दर्ज "
एक टिप्पणी भेजें