नदी में गिरी यात्री बस, 3 की मौत, 28 घायल
रविवार, 2 जनवरी 2022
Comment
नदी में गिरी यात्री बस, 3 की मौत, 28 घायल
जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वही मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा है। घटना के बाद से बस ड्राइवर फरार है। स्टेयरिंग फेल होने जाने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है। अलीराजपुर कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने घटना स्थल से लौटकर जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने सीएमएचओ, सिविल सर्जन एवं चिकित्सको को निर्देश दिए कि घायलों का उचित उपचार हो।मिली जानकारी के अनुसार, आज रविवार प्रातः 5.45 छोटा उदयपुर से अलीराजपुर जा रही तन्वी बस क्रमांक GJ 01CZ6306 के ड्राइवर को नींद का झोंका आने से बस मेलखोदरा नदी थाना चाँदपुर के पुल से नीचे जा गिरी । सूचना मिलते ही घटना स्थल पर अलीराजपुर कलेक्टर मनोज पुष्प, SP अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिटटू सहगल, SDM लक्ष्मी गामड़, SDOP अलीराजपुर, थाना प्रभारी चाँदपुर सहित अन्य प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर पहुचे। प्रशासन, आसपास के रहवासियों की मदद से तत्काल राहत और बचाव कार्य करते हुए लगभग 39 लोगों को रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया। बस में लगभग 42 सवारी थी, जिसमे से 28 लोगों को चोट लगी और 3 लोगों की मृत्यु की खबर हे ।
0 Response to "नदी में गिरी यात्री बस, 3 की मौत, 28 घायल"
एक टिप्पणी भेजें