5 राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान
यहां देखिए कब कितने चरणों में होगा चुनाव 
डेस्क रिपोर्ट। कोरोना के संकट के बीच देश में एक बार फिर चुनाव आ गए । कोरोना की तीसरी लहर के पीक के बिच चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा को देखते हुए लगता हे कोरोना सिर्फ आम लोगो पर सख्ती के लिए हे। चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फरवरी और मार्च में 7 चरणों में चुनाव होंगे। 10, 14, 20, 23 और 27 फरवरी के साथ 3 एवं 7 मार्च को मतदान होंगे और नतीजे 10 मार्च 2022 को आएंगे। इन सभी राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल अगले दो से तीन महीने में पूरा हो रहा है। इसके तहत पदयात्रा और रोड शो के ऊपर रोक रहेगी। रैली और जुलुस पर भी रोक रहेगी।15 जनवरी तक सभी जन सभाओं पर रोक रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि देश में 5 राज्यों की 690 विधानसभाओं में चुनाव कराए जाएंगे। 18.34 करोड़ मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नए प्रोटकॉल लागू किए जाएंगे।चुनाव तय समय पर ही होंगे, इसके लिए मतदाता सूची जारी की जा चुकी है। पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर, गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर, मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों, पर पंजाब में 117 और उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। कुल 18.3 करोड़ मतदाता चुनाव में भाग लेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि 24.9 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे।पोलिंग स्टेशन में 16 फ़ीसदी का इजाफा किया गया है। इन चुनावों के लिए 5 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है। उत्तर प्रदेश में 29% मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। कुल 215268 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 80 पार उम्र के लिए, दिव्यान्ग व कोविड पाजिटिव के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उपलब्ध है जिससे आप अपने अपने उम्मीदवार की जानकारी जान सकेंगे। उम्मीदवारों की आपराधिक जानकारी देना जरूरी होगा।
15 जनवरी तक रोड शो, साइकिल यात्रा पर लगी रोक
शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता के लगते ही रोड शो, पद यात्राओं पर रोक लग गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी में 15 जनवरी तक पद यात्रा, रोड शो, साइकिल यात्रा, नुक्कड़ सभाओं पर पूरी तरह से रोक रहेगी। साथ ही रात आठ बजे के बाद भी चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का भी आदेश दिया। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कैंपेन के लिए केवल पांच लोगों की इजाजत होगी। इस दौरान केवल प्रत्याशी केवल वर्चअल रैली कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोविडनियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
0 Response to "5 राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान"
एक टिप्पणी भेजें