गौशाला में गायों की दुर्गति , 67 शव मिले
गौशाला में गायों की दुर्गति , 67 शव मिले
भोपाल । गोवंश की दुर्गति का भयानक मामला रविवार को प्रदेश की राजधानी में सामने आया भोपाल की बैरसिया तहसील के बसई गांव में 20 साल से संचालित हो रही गौ सेवा भारती गौशाला का गोवंश की कब्रगाह के रूप में पर्दाफाश हुआ ,शासन से लाखों रुपया अनुदान लेने के बाद भी यह गाय दाने-दाने को मोहताज थी। भीषण ठंड से भी बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे, परिणाम यह हुआ कि एक-एक करके गाय दम तोड़ती चली गई । आक्रोशित ग्रामीणों की मौजूदगी में जब कलेक्टर एसपी पहुंचे तो गौशाला में गायों के 59 शव पाए गए इसके बाद कलेक्टर ने संचालन समिति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाते हुए समिति को संचालन से बेदखल कर दिया।
संक्रमण फैलने की आशंका
जानकारी के अनुसार इधर इस मामले में मध्य प्रदेश गौ संवर्धन आयोग के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वर आनंद गिरी ने कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है सरकार गौ संरक्षण पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है इसके बाद गौशालाओं में गायों की बधाई की शिकायत लगातार सामने आती रही है अनुदान लेकर भी गौशाला समितियां गायों की समुचित देखरेख नहीं करती है इसी हकीकत का पर्दाफाश बसई गांव की गौशाला में रविवार को हुआ, महिला मोर्चा की सक्रिय सदस्य बताई जा रही निर्मला शांडिल्य ने वर्ष 2001 में यह गौशाला शुरू की थी देखरेख नहीं होने पर यहां गाय दम तोड़ती रही और उनके शव को परिसर से हटाया तक नहीं गया जब गौशाला के आसपास के ग्रामीणों ने बदबू आने पर जाकर देखा तो दिल दहला देने वाला मंजर नजर आया 5 एकड़ की गौशाला में कदम कदम पर गायों के शव पड़े हुए थे कुछ ही समय में भी पढ़े दिखाई दिए जो कंकाल में तब्दील हो चुके थे यह नजारा देखते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वह कार्यवाही की मांग के साथ धरने पर बैठ गए ग्रामीणों के इस आक्रोश के बाद प्रशासन की आंख खुली मौके पर कलेक्टर एसपी जिला पंचायत सीईओ समेत पूरा प्रशासनिक अमला पहुंचा संचालन समिति के लाभ समुचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ प्रारंभिक रिपोर्ट में ठंड से मौत मृत गायों का पोस्टमार्टम दो पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया प्रारंभिक रिपोर्ट में गायों की मौत का कारण निमोनिक शीत लहर और ज्यादा उम्र होना पाया गया विस्तृत रिपोर्ट में मौत के अन्य कारण भी सामने आएंगे जिसके आधार पर एफ आई आर में धाराएं बढ़ाई जा सकेंगे संस्थाओं को मिल रहे अनुदान की जांच हो सके।
दोषियों को मिले कड़ी सजा
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गौशाला मामले में संचालक मंडल के खिलाफ गौ- हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है उन्होंने कहा कि भाजपा नेता द्वारा संचालित गौशाला में गाय की हड्डी वा चमड़े का व्यापार होता था, सरकार इस मामले की गंभीरता से जांच कराएं और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके सरकार से मांग की है की गौशाला को पिछले वर्षों में जो अनुदान दिया है उसकी भी जांच होनी चाहिए
0 Response to "गौशाला में गायों की दुर्गति , 67 शव मिले"
एक टिप्पणी भेजें