भीषण सड़क हादसा, 7 की दर्दनाक मौत
विधायक के बेटे सहित 7 की दर्दनाक मौत
मृतक सवांगी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे
जानकारी के मुताबिक एसयूवी को आज तड़के एक बचाव दल द्वारा नदी से बाहर निकाला गया है। वहीं हादसे में मृतकों की पहचान वर्धा के सवांगी मेडिकल कॉलेज के छात्र के रूप में हुई है। इसमें नीरज चौहान, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह और शुभम जायसवाल एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र थे, आविष्कार रहांगदाले और पवन शक्ति एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र थे और नितेश सिंह मेडिकल इंटर्न थे। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी छात्रों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सभी छात्र हॉस्टल में रहते थे हॉस्टल में रात 10:00 बजे अटेंडेंस ली जाती है यह जब हॉस्टल में नहीं मिले तो वार्डन ने परिजनों को इसकी जानकारी फोन से d1 प्रिय ने वादन को बताया कि वे बर्थडे पार्टी में गए देर तक छात्रों के हॉस्टल में नहीं आने से उनके सीनियर सबी परेशान थे आखिरकार मंगलवार साल के छात्रों को हास्य की खबर मिली
0 Response to "भीषण सड़क हादसा, 7 की दर्दनाक मौत"
एक टिप्पणी भेजें