लूटने की योजना बना रहे बदमाश गिरफ्तार
छे बदमाश गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
रतलाम । शहर के पास बजंली- सेजावता बाईपास पर आने जाने वालों लोगों को लूटने की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाशों को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए है। मौके से छह युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,जबकि तीन युवक भागने में कामयाब हो गए । जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर क्षेत्र में सगन गश्त की जा रही है। बीती रात गश्त के दौरान बंजली सेजावता रोड पर तालाब के पास कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे । जब पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो उनके पास लट्ठ, तलवारें, छुरा और देशी कट्टा देख पुलिस चौक गई। पुलिस ने जब युवकों से हथियारों के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए । पुलिस को देखकर मौके से तीन युवक भाग भी गए। जब पुलिस ने मौके से हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी योजना रोड से आने-जाने लोगों को हथियारों के दम पर धमका कर लूटने की थी। यदि लूट में कोई बाधा उत्पन्न करता तो उसके साथ मारपीट भी करते । पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 399, 402 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
0 Response to "लूटने की योजना बना रहे बदमाश गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें