पत्रकार से अड़ीबाजी, कार के कांच फोड़े
मंगलवार, 11 जनवरी 2022
Comment
पत्रकार से अड़ीबाजी, कार के कांच फोड़े
भोपाल। राजधानी के टीटी नगर इलाके में एक के बाद एक वाहनों में तोडफ़ोड़, आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुछ दिन पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता की कार में तोडफ़ोड़ के बाद सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की गाडिय़ों में आग लगाने की घटनाएं सामने आई थीं। अब वरिष्ठ पत्रकार के घर के अंदर रखी इनोवा कार के कांच फोड़ दिए गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन आरोपित देर रात पत्थर मारते कैद हुए हैं। इनमें से एक बागसेवनिया थाने का निगरानीशुदा बदमाश बताया गया है। पीडि़त की शिकायत पर टीटी नगर पुलिस ने अड़ीबाजी कर कार में तोडफ़ोड़ का केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपि फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक, सुमेर सिंह यदुवंशी वरिष्ठ पत्रकार हैं। वे सेकंड स्टाप, तुलसी नगर में सरकारी आवास पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात करीब सवा एक बजे कुछ बदमाशों ने पथराव कर दिया। इससे घर के अंदर पार्किंग में खड़ी इनोवा कार के कांच टूट गए। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश बाइक से पहले घर के सामने से निकलते दिखाई दिए। कुछ ही पलों बाद वे लौटे और पत्थर मारने लगे। टीटी नगर में ही कुछ दिन पहले तत्कालीन क्राइम ब्रांच एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ की निजी कार में तोडफ़ोड़ कर दी गई थी। उनकी गाड़ी घर के सामने खड़ी थी। यदुवंशी ने बताया कि सेकंड स्टाप पर बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी जोन-वन साईं कृष्णा थोटा और एसीपी उमेश तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया।
0 Response to " पत्रकार से अड़ीबाजी, कार के कांच फोड़े"
एक टिप्पणी भेजें