-->

Featured

Translate

 विस्फोट से युवक की मौत का पुलिस ने किया खुलासा
f

विस्फोट से युवक की मौत का पुलिस ने किया खुलासा

                                                   पत्नी के साथ दुष्कर्म का लिया बदला  

                           
रतलाम। खेत पर सिंचाई के लिए मोटर चालु करते ही हुए विस्फोट में युवक की मौत के मामले को सुलझाते हुए आज पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार पत्नी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों की हत्या करने के लिए पति ने जिलेटिन छड़, डेटोनेटर को मोटर से कनेक्ट कर हत्या की यह साजिश रची ।

 एसपी गौरव तिवारी ने शनिवार शाम को नए पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि  जिलेटिन छड़ और डेटोनेटर को ट्यूबवेल के स्टार्टर से जोड़ा गया था। आरोपी का उद्देश्य हत्या करना ही था। इसी गांव में 6 महीने पहले भी पूर्व सरपंच के खेत मे इसी तरह की घटना की गई थी। जांच में पाया गया कि गांव के ही सुरेश लोढ़ा इस मामले में संदिग्ध है। पुलिस ने आरोपी सुरेश को हिरासत में लिया तो उसने बताया कि उसकी की पत्नी के साथ मृतक लालसिंह, भंवरलाल व दिनेश द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जिसके प्रतिशोध में आरोपी सुरेश द्वारा दिनांक 03.01.22 की रात्रि में मौका मिलते ही लालसिंह के खेत पर लगे जान से मारने के उद्देश्य से ट्युबवेल के स्टाटर के विद्युत तार से कनेक्शन देकर टोटे व डेटोनेटर लगाये थे । दिनांक 04.01.22 को सुबह लालसिंह मोटर चालू करने हेतु स्टाटर का बटन दबाते ही विस्फोट के साथ लालसिंह की मृत्यु हो गयी ।

विवेचना में आए तथ्यो एवं आरोपी सुरेश की पत्नी के कथनो के आधार पर थाना बिलपांक में धारा 376(D),342,506,34 भा0द0वि0 का आरोपी भंवरलाल व दिनेश तथा मृतक लालसिंह के विरूद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी भंवरलाल व दिनेश जादव को अभिरक्षा में लिया गया है ।

आरोपी सुरेश लोढ़ा से घटना में प्रयुक्ट टोटे व डेटोनेटर के सम्बन्ध में पुछताछ करते बताया कि उसने टोटे व डेटोनेटर बद्री पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी सिमलावदा से खरीदे थे । आरोपी बद्री पिता रामेश्वर पाटीदार को गिरफ्तार किया गया व आरोपी सुरेश लोढा के घर से बचे हुए टोटे व डेटोनेटर जप्त किये गये ।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आए तथ्यो के आधार पर विस्फोटक अधीयम व ST/SC एक्ट की धाराओ का इजाफा किया गया है ।

                                                              यह था मामला

जिले के गांव रत्तागढ़खेड़ा में मंगलवार सुबह विस्फोट में एक किसान की जान चली गई थी। जानबूझकर उसके खेत में लगे ट्यूबवेल के साथ विस्फोटक जोड़ दिया गया था। सुबह ट्यूबवेल शुरू करने के लिए किसान द्वारा बटन दबाते ही धमाके के साथ उसकी मौत हो गई थी। धमाका इतना जोरदार था कि किसान कई मीटर दूर जाकर गिरा था और जमीन में बड़ा गड्ढ़ा भी हो गया था ।

घटना की प्रकृती व वारदात के तरीके की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल का मुआयना पुलिस अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी के साथ एस0डी0ओ0पी0 ग्रामीण संदीप निगवाल, एफ.एस.एल.अधिकारी अतुल मित्तल, एवं बिलपांक पुलिस टीम, रतलाम BD & DS की टीम के साथ घटना स्थल का मौका निरीक्षण किया घटना स्थल के निरीक्षण पर मृतक का शरीर ब्लास्ट से काफी क्षतविक्षिप्त हो गया था, एवं धमाके से घटना स्थल पर ज़मीन पर गद्दा हो गया था, मौके पर पुलिस, FSL एवं BD & DS टीम के द्वारा महत्वपूर्ण आवश्यक भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए गये जिससे पाया गया की घटना को जिलेटिन रॉड व डेटोनेटर का प्रयोग कर कारित किया गया है । मृतक का पोस्ट मार्टम कराया गया जिसमें मृतक की मृत्यु ब्लास्टिंग से होना पाया गया । मृतक की मृत्यु पर मर्ग एवं अपराध धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

घटना के संबंध में ग्रामीणो से पूछताछ करते ग्रामीणो द्वारा बताया गया की उक्त ब्लास्टिंग जैसी घटना करीब 06 माह पहले उसी खेत के पास पुर्व सरपंच भंवरलाल के खेत के ट्युबवेल पर ब्लास्टिंग लगाकर हुई थी, जिसमें तत्समय पुर्व सरपंच भंवरलाल बच गए थे एवं उन्हे मामूली चोटे आई थी । उक्त घटना पुलिस के संज्ञान में आने पर दोनों घटनाओ में समानता को देखते हुए एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री गौरव तिवारी (भा0पु0से0) के द्वारा एस0आई0टी0 का गठन किया गया था एवं पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु 10,000रूपये का ईनाम की घोषणा भी की गई थी।

0 Response to " विस्फोट से युवक की मौत का पुलिस ने किया खुलासा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article