-->

Featured

Translate

हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने की फायरिंग .....
f

हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने की फायरिंग .....


                               सप्ताह में दूसरी बार फायरिंग,  इंतेज़ामिया पर सवाल

                                 

 
रतलाम भाटों का वास इलाके में शुक्रवार शाम को एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश एक दुकान पर फायर कर भाग गए। गोलीबारी की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार गोलीबारी में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी गौरव तिवारी ने तत्काल एक्शन लेते हुएमाणक चौक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब साढे चार बजे,भाटों का वास स्थित बालाजी नमकीन नामक दुकान पर फायर किए गए। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले तीन व्यक्ति मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां पंहुचे थे और उनके हाथों में तलवार भी थी। हांलाकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एसपी गौरव तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भाटों का वास निवासी सोहनलाल और जावेद नामक व्यक्ति पर तीन बदमाशों ने गोलियां चलाई। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। जिस दुकान पर फायरिंग की गई वह सोहनलाल की ही है। एसपी गौरव तिवारी के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सोहनलाल ने बताया कि तीन युवक दुपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे। फरियादी के अनुसार आरोपी सट्टे की दुकान चलाने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे।जबकि सोहन लाल का कहना है कि वह सट्टा नहीं करता है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मामले में अभी तक गोलू, अकबर और अफसार नामक युवकों के नाम सामने आए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

                                       एसपी ने थाना प्रभारी सहित तीन को किया निलंबित

एसपी गौरव तिवारी ने गोलीबारी की घटना के बाद माणक चौक थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया सहित 3 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। दरअसल बालाजी नमकीन सोहनलाल खन्निवाल उर्फ दद्दी की दुकान है और इनका निवास भी यहीं है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व भी उक्त दुकान पर कुछ लोगों ने हमला कर तोडफोड की थी,लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद भी क्षेत्रीय पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी कोई सूचना नहीं दी और ना ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। गोलीबारी की घटना के बाद आज जब एसपी गौरव तिवारी मौके पर पहुंचे तो क्षेत्रिय लोगों ने इस बात को लेकर आक्रोश जताया। नागरिकों की शिकायतें सामने आने पर एसपी ने माणकचौक टीआई को काफी फटकार लगाई। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि इस मामले में माणक चौक थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया, बीट प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। माणकचौक थाने का प्रभार अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उप निरीक्षक सचिन डाबर संभालेंगे।

0 Response to "हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने की फायरिंग ....."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article