मंदिर दर्शन के लिए जा रही तीन महिलायें डूबी
मृतकों में दो बहनें और एक सहेली
डेस्क रिपोर्ट। रविवार दोपहर में मंदसौर जिले में चंदवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम तोलाखेड़ी में चंबल नदी का बेकवाटर पार कर दर्शन करने जा रही तीन महिलाओं की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो बहनें और एक सहेली है। तीनो महिलाएं तोलाखेड़ी से चंबल नदी पारकर बर्डिया ऊंचा मंदिर में दर्शन करने जा रही थी। तीनो ने नदी को पारकर मंदिर तक जाने के लिए एक दूसरे का हाथ पकड़ा और नदी में उतर गई, लेकिन इसी बीच नदी के बीचोबीच अचानक तेज प्रवाह होने के चलते जब एक महिला डूबने लगी तो बाकी दो उसे बचाने का प्रयास करने लगी लेकिन देखते ही देखते तीनो गहरे पानी में समा गई, उनके चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर जब तक आस पास के लोग मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाने का प्रयास करते तब तक वह तीनो डूब गई, मौके पर मौजूद लोग जब तक उन्हें गहरे पानी से निकालते तीनो ने दम तोड़ दिया, उनके शव नदी से बरामद कर लिए गए है। चंबल नदी में हुए इस हादसे में जान गवाने वाली महिलाओं में मोहन बाई और उसकी बहन रामी बाई है वही तीसरी महिला कारी बाई है। तीनो ही महिलाओं की मौत की खबर से सनसनी फैल गई वही परिजन घटना से सदमें में है।
0 Response to "मंदिर दर्शन के लिए जा रही तीन महिलायें डूबी"
एक टिप्पणी भेजें