ऐमजॉन के मालिक, अधिकारियों पर दर्ज होगी एफआईआर
ऐमजॉन के मालिक, अधिकारियों पर दर्ज होगी एफआईआर
मिश्रा ने कहा, 'मेरे संज्ञान में आया है कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन द्वारा बेचे जा रहे उत्पादों पर किया जाता है। यह असहनीय है कि इसे (राष्ट्रीय ध्वज) जूतों पर भी इस्तेमाल किया गया।' उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है। मिश्रा ने कहा, 'मैंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को ऐमजॉन के अधिकारियों और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।'
ऐमजॉन को सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग का क्रोध का सामना करना पड़ा है क्योंकि इसके कुछ उत्पादों में भारतीय ध्वज की छवियां थी। कुछ उपयोगकर्ताओं ने कहा कि इस तरह तिरंगे का उपयोग करना उसका अपमान है और यह देश की ध्वज संहिता का उल्लंघन है। यह पहली बार नहीं है कि जब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने पुलिस को ऐमजॉन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। इससे पहले भी गृहमंत्री ने दो अलग अलग मामलों में ऐमजॉन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।
0 Response to " ऐमजॉन के मालिक, अधिकारियों पर दर्ज होगी एफआईआर"
एक टिप्पणी भेजें