न्यायालय परिसर में अभिभाषक के साथ मारपीट
अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज
जावरा । न्यायालय परिसर में सोमवार दोपहर उस समय हडकंप मच गया,जब एक अभिभाषक से एनओसी लेने आए कुछ युवकों ने अभिभाषक के साथ मारपीट शुरु कर दी। अभिभाषक के साथ हाथापाई के बाद युवक वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही जावरा सीएसपी भी मौके पर पंहुच गए। घटना के बाद वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे करीब अभिभाषक इरशाद अख्तर मेव अपने चैम्बर में बैठे थे कि उस समय चार पांच व्यक्ति वहां पंहुचे और हाईकोर्ट में चल रहे एक प्रकरण में एनओसी लेने के के बारे में बात करने लगे। इसी बातचीत के दौरान युवकों का अभिभाषक इरशाद मेव से विवाद हो गया और कुछ ही देर में नौबत हाथापाई तक जा पंहुची। युवकों ने अभिभाषक इरशाद मेव के साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट होते देख अन्य वकीलों ने जाकर बीचबचाव किया और युवकों को रोका। वकीलों के एकत्रित होने के बाद मारपीट करने वाले युवक वहां से भाग निकले। मारपीट के दौरान एक आरोपी का मोबाइल भी वहीं छूट गया था,जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस थाना जावरा सिटी पर अभिभाषक इरशाद मेव की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी एहमद रम्मू पिता मोहम्मद तथा चार पांच अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मारपीट और बलवा करने की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
0 Response to "न्यायालय परिसर में अभिभाषक के साथ मारपीट"
एक टिप्पणी भेजें