गुंडे-बदमाशों के खिलाफ पुलिस उठाने जा रही, और सख्त कदम
जमानतदारों पर भी नियम अनुसार होगी कार्रवाई
रतलाम । जिले
में पिछले कुछ महीनो में लगातार चोरी, रंगदारी , माफिया, और सट्टेबाज़ों ने आतंक मचा
रखा था, जिसकी वजह से जिले की जनता परेशांन हो गई थी। जानकारी के अनुसार चोरी की घटना
के बाद लोग रिपोर्ट भी नहीं कर रहे थे, जनता का पुलिस पे भरोसा कम होने लगा था , मिडिया
भी इस बात को लेकर प्रशासन को चेता रही थी, आखिर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को
लगा की सही में जनता परेशान हो रही हे तो जाबदारो को सख्त कदम उठाना पड़े उसी कड़ी में आज पुलिस ने आम जनता को गुंडे बदमाशों की दहशतगर्दी से मुक्त कराने के लिए एक के बाद एक एक्शन लेना शुरू कर दिया है। अब एसपी गौरव तिवारी द्वारा एक और सख्त कदम उठाया जा रहा है। एसपी
ने सभी थाना प्रभारियों को जमानत पर छूटने के बाद चाकूबाजी ,गोली चलाने एवं अन्य गंभीर अपराधों में शामिल बदमाशों की जमानत निरस्त करवाने की कार्रवाई के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। चार दिन पूर्व माणकचौक थाना क्षेत्र में गोली कांड के बाद एसपी गौरव तिवारी और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम गुंडे बदमाशों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गए हैं। शहर में लगातार जहां लिस्टेड बदमाशों के मकानों पर सरकारी बुलडोजर चलाया जा रहा है, वहीं अब रतलाम पुलिस एक और सख्त कदम उठाने जा रही है।
जमानत निरस्त करवाने की कार्रवाई होगी
जानकारी के अनुसार एसपी गौरव तिवारी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि जनवरी 2021 के बाद अपने-अपने थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी, गोलीबारी या अवैध वसूली जैसे मामलों में शामिल आरोपियों की लिस्ट बनाई जाए। ऐसे आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है। एसपी ने ऐसे व्यक्तियों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं जो पूर्व में घटित अपराधों में जमानत पर छूटकर आए हैं और उसके बाद गंभीर वारदात को अंजाम दिया है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे बदमाशों की जमानत निरस्त करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जमानतदारों पर भी नियम अनुसार कार्रवाई
एसपी गौरव तिवारी ने थाना प्रभारियों को जमानत निरस्त करवाने के साथ ही ऐसे सभी बदमाशों के खिलाफ जमानत देने वाले लोगों की सूची बनाने के निर्देश भी दिए हैं। एसपी गौरव तिवारी का कहना है कि जमानत के बाद भी यदि कोई व्यक्ति अपराध को अंजाम देता है तो जमानतदार के खिलाफ भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to " गुंडे-बदमाशों के खिलाफ पुलिस उठाने जा रही, और सख्त कदम"
एक टिप्पणी भेजें