प्रेम विवाह से नाराज साले ने जीजा पर किया फायर
प्रेम विवाह से नाराज साले ने जीजा पर किया फायर
रतलाम। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकेन्द्र टॉकीज चौराहे पर बुधवार दोपहर को उस समय अचानक सनसनी फैल गई जब वहां खड़े कुछ युवकों पर अचानक किसी ने फायर कर दिया। गोली एक युवक को छूते हुए निकल गई। पुलिस के अनुसार कोई भी हताहत नहीं हुआ । फायर करने वाला घायल युवक गोपाल पंवार का साला गौरव परिहार ही निकला। आरोपी की बहन ने दो माह पूर्व ही गोपाल से प्रेम विवाह किया था,जिससे नाराज आरोपी ने उस पर हमला किया। दूसरी ओर घायल युवक गोपाल ने फायरिंग के लिए पुरानी रंजिश को कारण बताते हुए जेल में बन्द कुछ बदमाशों को इसके लिए जिम्मेदार बताया है।
घटना के बाद मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि घटना में घायल गोपाल पंवार ने दो माह पूर्व आरोपी गौरव परिहार की बहन से प्रेम विवाह किया था,जिससे गौरव नाराज था और इसी वजह से उसने गोपाल पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गौरव के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Response to "प्रेम विवाह से नाराज साले ने जीजा पर किया फायर "
एक टिप्पणी भेजें