लूट की वारदात करने वाली गैंग गिरफ्तार , पुलिस ने किया .....
लूट की वारदात करने वाली गैंग
गिरफ्तार , पुलिस ने किया खुलासा
रतलाम । शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घूमने निकले दो भाइयों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट का माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने इस तरह की अन्य वारदातें करना भी कबूली है जिसके बारे में उनसे पूछताछ कर विस्तृत जानकारी ली जा रही है।
दीनदयाल नगर थाना पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में इस तरह की अन्य वारदातें करने की भी जानकारी दी है। आरोपियों ने अलकापुरी में एक महिला के गले से चेन छीनने की वारदात के प्रयास करने की भी जानकारी दी है। पुलिस अन्य वारदात के बारे में आरोपियों से पूछताछ का विस्तृत जानकारी जुटा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के नारपुरा निवासी सिद्धार्थ पिता असीम ओझा अपने भाई अथर्व के साथ 23 जनवरी को दुपहिया वाहन से सावला रुंडी पैराडाइज वैली की तरफ घूमने गए थे। दोनों भाई अपना वाहन खड़ा कर वैली में घूम रहे थे। शाम के
5:00 बजे अचानक तीन चार लोग वहां पर पहुंचे और दोनों भाइयों को पकड़ लिया। आरोपियों ने भाइयों से उनका मोबाइल और पर्स छीन लिए। वारदात के बाद फरियादी ने इसकी सूचना दीनदयाल नगर थाने पर दी। सूचना पर दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी खिलाफ धारा 392 के तहत लूट का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। लूट की वारदात को देखते हुए एसपी गौरव तिवारी ने इस मामले में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया। टीम ने मामले की जांच करते हुए आरोप के संबंध में जानकारी जुटाई और द्वारका पिता लक्ष्मण निवासी सावड़ा इंडिगो हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में लूट की वारदात करना स्वीकार की और उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, पर्स एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथी विक्रम पिता जीवाजी, अर्जुन पिता ईश्वर और रोशन पैदावार जी निवासी सांवलिया रुंडी के भी नाम बताएं। पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
0 Response to " लूट की वारदात करने वाली गैंग गिरफ्तार , पुलिस ने किया ....."
एक टिप्पणी भेजें