-->

Featured

Translate

   जोरदार विस्फोट, किसान की दर्दनाक मौत
f

जोरदार विस्फोट, किसान की दर्दनाक मौत


       जोरदार विस्फोट, किसान की दर्दनाक मौत
रतलाम। जिले के करीब एक गांव में सिंचाई के लिए जैसे ही किसान ने मोटर को चालू किया जोरदार विस्फोट हो गया। इससे किसान की  मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस बल पहुंचा व मामले की जांच की जा रही है। किसान की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। 
जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के ग्राम रत्तागढख़ेड़ा में खेत पर सिंचाई करने के लिए मोटर चालू करने के दौरान डायनामाइट फटने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। किसान का शव क्षत-विक्षत हो गया शरीर के कई टुकड़े होकर दूर-दूर जा गिरे। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। घटना रतलाम मुख्यालय से 30 किमी दूर की है। ग्राम रत्तागढख़ेड़ा में सुबह खेत में सिंचाई करने गए किसान 33 वर्षीय लालसिंह पुत्र नरसिंह की डायनामाइट के टोटे फटने से मौत हो गए। लालसिंह ने मंगलवार सुबह खेत पर मोटर चालू करने के लिए स्टाटर चालू किया था। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ व उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जहां पर यह घटना हुई वहां पर एक बड़ा गड्डा हो गयाा है। माना जा रहा है कि किसी ने जमीन खोदने में लगाए जाने वाले टोटे सिंचाई की मोटर के स्टाटर के नीचे लगा दिए थे। टोटे किसने लगाए, पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहां यह घटना हुई वहां के ग्रामीणों का आरोप है कि हत्या करने के उद्देश्य से घटना की गई है। इससे ग्रामीणों में नाराजी है। ग्रामीणों ने अब चेतावनी दी है कि जल्द ही डायनामाइट टोटे लगाने वालों को नही पकड़ा तो प्रदर्शन किया जाएगा।

0 Response to " जोरदार विस्फोट, किसान की दर्दनाक मौत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article