चाइनीज़ मांझे ने ली छात्रा की जान
सीएम ने जिला प्रशासन को कार्रवाई के दिए निर्देश
डेस्क रिपोर्ट । मकर संक्रांति के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल 20 साल की छात्रा की जान चाइनीज़ मांझे ने ले ली। दरअसल जीरो पॉइंट पर उसकी गर्दन में माझा उलझ गया। जिससे उसका गला कट गया। गला कटने की वजह से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मृत छात्रा का नाम नेहा अंजना है। इनके पिता का नाम उमेश सिंह है। यह महिदपुर तहसील के नारायण गांव की रहने वाली हैं। फिलहाल वह उज्जैन में मामा के घर रह कर पढ़ाई कर रही थी। संक्रांति के मौके पर नेहा अपने मामा की बेटी के साथ इंदिरा नगर से फ्रीगंज के लिए निकली थी। मामले में बहन का कहना है कि हादसे के वक्त नेहा मौके पर काफी देर तड़पती रही लेकिन घटनास्थल पर काफी खून और उसकी तड़पती बहन को देखते हुए लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने मदद नहीं की। जिसके बाद वहां पर मौजूद एक एडवोकेट रविंद्र सिंह सेंगर ने उनकी मदद की और छात्रा को अपनी कार में बैठाकर पाटीदार अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उससे पहले ही छात्रा की मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सीएम ने कहा कड़ी कार्रवाई की जाए
सीएम शिवराज ने कहा कि उज्जैन के थाना माधवनगर में 20 वर्षीय बेटी नेहा के गर्दन पर पतंग का मांझा जाने से हुए हादसे के निधन समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जो भी खतरनाक मांझे बाजार में बिक रहे हैं। उनकी जांच की जाए, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
जावरा में भी बिक रहा हे चायनिज़ माझा
नगर में भी बिक रहा हे चायनिज़ मांजा इस और प्रशासन का ध्यान नहीं हे, इस मांझे से परिंदे भी घायल हो जाते हे, पिछले साल भी कई परिंदे इस मांझे से कटकर मरे थे , जिसके बाद प्रशासन ने इस पर सख्ती कर बंद कराया था परन्तु कुछ दिन फिर दुकानदारों ने बेचना शुरू कर दिया था , इस साल भी यह मांजा बेचा जा रहा हे। अब cm के आदेश के बाद देखना हे प्रशासन इन दुकानदारों पर कब कार्यवाही करता हे
0 Response to "चाइनीज़ मांझे ने ली छात्रा की जान"
एक टिप्पणी भेजें