आलोट विधानसभा क्षेत्र के 191गांवों की पेयजल समस्या होगी हल

आलोट। विधानसभा क्षेत्र आलोट के 191 गांव की पेयजल समस्या का शीघ्र निवारण होगा । क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला ने बताया कि गांधीसागर जल प्रदाय योजना स्कीम 1 के अंतर्गत 1263 करोड़ की लागत से मंदसौर एवं रतलाम जिले के गांव लाभान्वित होंगे। जिसमें आलोट विधानसभा क्षेत्र के 191 गांवो में निवासरत लगभग 2 लाख लोगों को पेयजल की समस्या का निराकरण होने वाला है । इस हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी हो चुकी है एवं आगामी कार्यवाही हेतु प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित विंध्याचल भवन भोपाल को आदेशित किया गया है। मनोज चावला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए वह लंबे समय से प्रयासरत थे । उन्होंने विधानसभा प्रश्न के माध्यम से प्रश्न क्रमांक 1487 दिनांक 19-12-2019 के माध्यम से भी इस योजना की जानकारी चाही गई थी । प्रेषित जानकारी में तत्कालीन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे जी ने बताया था कि गांधी सागर पेयजल योजना स्कीम 1 के तहत आलोट क्षेत्र के 191 ग्राम लाभान्वित होना है जिसके लिए योजना प्रक्रियाधीन है ।
0 Response to " हर घर तक पहुंचेगा शुद्ध पेयजल– विधायक चावला"
एक टिप्पणी भेजें