काटेज पर प्रशासन की कार्रवाई, निर्माण तोड़ा, आश्वासन भी काम ना आया
बुधवार, 26 जनवरी 2022
Comment
सागोद रोड स्थित
काटेज पर
प्रशासन की
कार्रवाई, निर्माण तोड़ा
गणतत्र दिवस पर कल तक प्रशासन की कार्यवाही से खुश दिखाई दे रहे सफ़ेद पोश और कुछ दलाल आज की कार्यवाही के बाद नाराज दिखाई दे रहे हे। जानकारों के अनुसार जिस तरह से प्रशासन पर दबाव बनाया गया था, मंत्री जी के जाने के बाद प्रशासन ने निष्पक्ष कार्यवाही करते हुवे सागोद रोड स्थित सुकून गार्डन के पक्के निर्माण को जमींदोज कर दिया।आखिर प्रशासन को भी जनता को जवाब देना होगा जिस तरह से प्रशासन के पास भू माफियाओ और सफ़ेद पोशो के अवैध कामो की खबर पहुंच रही हे, तो निश्चित हे जानकारी के अनुसार आगे इस तरह की और भी कार्यवाही देखी जा सकती हे अब देखना हे की इस नूरा कुश्ती का क्या परिणाम निकलता हे। हर बार की तरह कार्यवाही पर विराम या कुछ और बिल्डिंग जमींदोज़ हो सकती हे।
0 Response to "काटेज पर प्रशासन की कार्रवाई, निर्माण तोड़ा, आश्वासन भी काम ना आया"
एक टिप्पणी भेजें