
गौरव तिवारी की जगह ,अभिषेक तिवारी
शनिवार, 29 जनवरी 2022
Comment
गौरव तिवारी की जगह ,अभिषेक तिवारी
रतलाम। जिस तरह से कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कार्यवाही कर रहा था। मालवा टाइम्स खबर ने "26 जनवरी " को समाचार में शंका व्यक्त कर दी थी। " आश्वासन भी काम नही आया" शीर्षक से शासन ने आज रतलाम एसपी और आईपीएस गौरव तिवारी अब भोपाल मुख्यालय पर एटीएस में भेज दिया है । उनके स्थान पर बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी अब रतलाम के नए पुलिस कप्तान होंगे। शनिवार सुबह गृह विभाग ने शनिवार को 6 आइपीएस अधिकारियों का तबादला लिस्ट जारी की जिसमें इन दोनों के निर्देश भी हैं।
जानकारी के अनुसार नई तबादला सूची में आइपीएस गौरव कुमार तिवारी को रतलाम से भोपाल पुलिस अधीक्षक एटीएस बनाया गया है। इनकी जगह पर 2013 बैच के आइपीएस अभिषेक तिवारी को रतलाम पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रतलाम में रहे आइपीएस आशुतोष बागरी को मुरैना पुलिस अधीक्षक और आइपीएस समीर सौरभ को बालाघाट पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आइपीएस ललित शाक्यवार को मुरैना से भोपाल पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। आइपीएस मुकेश कुमार श्रीवास्तव को भोपाल पुलिस मुख्यालय से सीधी पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
0 Response to "गौरव तिवारी की जगह ,अभिषेक तिवारी"
एक टिप्पणी भेजें