दिनदहाड़े लुटेरों ने देशी कट्टा अड़ाकर मंडी व्यापारी को लूटा
दिनदहाड़े लुटेरों ने देशी कट्टा अड़ाकर मंडी व्यापारी को लूटा
आलोट। नगर के सराफा बाजार में दिनदहाड़े लुटेरों ने देशी कट्टा अड़ाकर मंडी व्यापारी को लूट लिया। दुकान पर बैठे मंडी व्यापारी से लुटेरे चार लाख रुपये लूट कर भाग गए। अभी तक लुटेरों का पता नहीं चला है। पुलिस नाकाबंदी कर उनकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मंडी व्यापारी लोकेश पोरवाल (झंडी) व उनके पिता दीपक पोरवाल बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे आलोट नगर के सराफा बाजार में घर पर ही स्थित अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान दो लुटेरे बाइक से पहुंचे। दोनों दुकान के अंदर पहुंचे और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। पिता व पुत्र कुछ समझ पाते उसके पहले ही एक लुटेरे ने लोकेश पोरवाल पर देशी कट्टा तान दिया। इसके बाद लुटेरे दुकान के गल्ले में रखे चार लाख रुपये निकाले और बाइक से भाग निकले। उनके भागने के बाद व्यापारी व उनके पिता ने बाहर आकर शोर मचाया। आसपास के व्यापारी व अन्य लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने व्यापारी लोकेश से जानकारी लेकर नाकाबंदी कर लुटेरों की खोजबीन शुरू की। लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
0 Response to "दिनदहाड़े लुटेरों ने देशी कट्टा अड़ाकर मंडी व्यापारी को लूटा"
एक टिप्पणी भेजें