रिश्वत लेते धराया बीऍमओ, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
रिश्वत लेते धराया बीऍमओ, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
डेस्क रिपोर्ट । सरकारी अधिकारियों की रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने में जुटी लोकायुक्त की टीम लगातार भ्रष्टाचारी कर्मचारियों के खिलाफ अभियान पर है। इसी क्रम में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने छिंदवाड़ा जिले के चौरई ब्लॉक में पदस्थ बीएमओ को 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। योजनाबद्ध तरीके से की गई कार्रवाई के दौरान जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सोहन श्रीवास्तव निवासी चौरई जिला छिंदवाड़ा ने शिकायत की थी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आर.आर. सिंह आवेदक का बिल पास करने के लिए 15000 रु की रिश्वत मांग रहें है। प्रार्थी की शिकायत पर योजना तैयार की गई और आज बीएमओ कार्यालय में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को रंगे हाथों पकड़ा गया।
लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक की शिकायत के बारे में बात करते हुए बताया कि आवेदक से उसके वाहन के 1,20,000 रुपए के बिल पास करने के एवज में 15000 की रिश्वत मांगी गई थी। आज दिनांक को 10000 रुपए लेकर आरोपी के द्वारा अपने कार्यालय बुलाया गया था। इसके बाद आवेदक को पूरी योजना समझाई गई और उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेंद्र दीवान,आरक्षक गोविंद राजपूत , विजय बिष्ट, अमित मंडल वाहन चालक राकेश विश्वकर्मा आवेदक के पीछे पीछे कार्यालय पहुंचे और रिश्वत लेते अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार किया।
0 Response to "रिश्वत लेते धराया बीऍमओ, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही "
एक टिप्पणी भेजें