लायंस क्लब जावरा द्वारा एम जे एफ सदस्यों का सम्मान किया गया
गुरुवार, 20 जनवरी 2022
Comment
लायंस क्लब जावरा द्वारा एम जे एफ सदस्यों का सम्मान किया गया
जावरा । लायंस डिस्ट्रिक्ट के निर्देश अनुसार लायनवाद के जनक लायन मेल्विन जोन्स के जन्मदिन के अवसर पर मनाये जा रहे मधुरम सर्विस वीक के अन्तर्गत दिनांक 19/1/2022 दोपहर 3:00 बजे लायंस हॉल नेत्र चिकित्सालय पर लायंस क्लब जावरा के वरिष्ठ MJF मेंबर ला डॉ सी एल वर्मा सा , ला डॉ एच एस राठोड सा , ला कमल जैन सा , तथा नागदा धार से पधारे ला रमेशचंद शर्मा ( नागदा -धार ) का सम्मान मोतियों की माला व शाल से किया गया ।
लायन डॉ सी एल वर्मा, लॉयन डॉ एच एस राठोर, ला कमल जैन, ला रमेशचंद शर्मा ने अपने अपने उदबोधन मै कहा की एम जे एफ का मतलब मेल्विन जोन्स फेलो का सम्मान है और यह लायंस इंटरनेशनल द्वारा एल सी आई एफ डोनेशन जो सेवा कार्यो के लिए राशि एकत्रित की जाती है और जो लायन मेंबर एक हजार डालर इंटरनेशनल को डोनेशन देता है उसे यह सम्मान मिलता है और प्रत्येक सदस्य को इसमें अपनी हैसियत के हिसाब से इसमें योगदान देते रहना चाहिए ।
सम्मान समारोह मै लायंस क्लब जावरा ओजस के सदस्यगण भी उपस्थित थे । साथ ही लायंस क्लब जावरा ओजस के द्वारा चिकित्सालय स्टाफ को कम्बल वितरण किया जायेगा ! सम्मान समारोह कार्यक्रम मै लायंस क्लब जावरा के पूर्वाध्यक्ष विजय पामेचा , घनश्याम रामनानी , अनिल धारीवाल अध्यक्ष सजी वर्गीस सचिव संजय चपड़ोद , अनूप शर्मा, लायंस क्लब ओजस से अध्यक्ष रेखा रावल , कोषाध्यक्ष रानू स्वर्णकार पूर्वाध्यक्ष रजनी अरोड़ा , चंचल गादीया, याशमीन खान , कामिनी राठोड , कविता चौहान आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन नेत्र चिकित्सालय चेयरमेन अनिल धारीवाल द्वारा किया गया एवं सभी का आभार अध्यक्ष सजी वर्गीस के द्वारा माना गया ।
0 Response to " लायंस क्लब जावरा द्वारा एम जे एफ सदस्यों का सम्मान किया गया"
एक टिप्पणी भेजें