-->

Featured

Translate

इंस्टाग्राम बना छात्र की हत्या का कारण
f

इंस्टाग्राम बना छात्र की हत्या का कारण

 

                                                  इंस्टाग्राम बना छात्र की हत्या का कारण 

                                           

 इंदौर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हुई 11 वीं के छात्र की हत्या की वजह सोशल मीडिया बनी। 11 वीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र की हत्या में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम का रोल है इस बात का खुलासा मामले की जांच कर रही पुलिस ने किया। 2 दिन पहले ही इंदौर के नंदानगर क्षेत्र के जबरेश्वर महादेव मंदिर के पास चाकू से एक नाबालिग ने उसके एक सहपाठी के हत्या कर दी थी। इस बच्चे ने दो अन्य लोगों को भी चाकू से घायल किया था जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है। मामले की जांच कर रही परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग छात्र एक छात्रा को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। छात्रा ने ये बात अपने दोस्त शिवम चौहान को बताई तो शिवम ने आरोपी छात्र को समझाने की कोशिश की। लेकिन बजाय समझने के आरोपी छात्र शिवम पर गुस्सा हो गया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

मामले की जांच कर रही है पुलिस ने जब खोजबीन की तो पाया कि आरोपी छात्र स्वभाव से गुस्सैल है और बात-बात पर भड़क जाता है। पुलिस फिलहाल एक अन्य छात्र की तलाश में भी है। नंदा नगर स्थित 10 नम्बर गली के शासकीय स्कूल पर प्रश्न बैंकों के वितरण के दौरान जब छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए, वहीं पर इन दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं चपरासी ने डांट डपट कर बच्चों को वहां से रवाना कर दिया, लेकिन जबरेश्वर मंदिर के पास सभी आपस में फिर से उलझने लगे और इसी बीच आरोपी छात्र ने चाकू से शिवम पर वार कर दिया।

इस हमले में शिवम चौहान नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दो छात्र नरेंद्र गौरी और नितिन चौरसिया चाकूबाजी के चलते घायल हो गए जिनका इलाज फिलहाल चल रहा है।

 

 


0 Response to "इंस्टाग्राम बना छात्र की हत्या का कारण "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article