अवैध पिस्टल और ज़िंदा कारतूस के साथ धराया युवक
अवैध पिस्टल और ज़िंदा कारतूस के साथ धराया युवक
जावरा मुखबिर द्वारा ताल पुलिस को सुचना मिली थी के मरमिया खेड़ी रोड पर से एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लेकर ताल तरफआने वाला है उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना ताल टीम द्वारा मरमियाखेड़ी रोड पर नाले के पास दबिश देकर आरोपी परवेज पिता अफसरअली उम्र 21 साल निवासी काजी कुआं ताल को पकड़कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 42,/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में आरोपी परवेज से विस्तृत पूछताछ की जारही है।
उक्त कार्यवाही में ताल थाना प्रभारी नागेश यादव, उपनिरीक्षक आर एन सिंह, उपनिरीक्षक शीना खान, आरक्षक कमलेश पांडे, दीपक पाटीदार, ओम प्रकाश गुर्जर, रोनक पोरवाल, गोविंद राम कड़ोदिया एवं अमित कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
0 Response to "अवैध पिस्टल और ज़िंदा कारतूस के साथ धराया युवक"
एक टिप्पणी भेजें