-->

Featured

Translate

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये बैठक
f

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये बैठक

                                 जावरा व पिपलोदा के समस्त चिकित्सको एवं स्टॉफ की बैठक

                                                                             


जावरा सिविल हास्पीटल में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये जावरा व पिपलोदा के समस्त चिकित्सको एवं स्टॉफ की बैठक विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय व अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुई ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ पांडेय ने कहा कि पूर्व में कोरोना की दोनो लहरो में समस्त चिकित्सको एवं स्टॉफ ने प्रशंसनीय सेवाए प्रदान की है। वर्तमान में ओमिक्रांन की लहर को देखते हुए आप सब मुस्तैदी से कार्य करे ।दवाईयो एवं उपकरणो की कमी नही आने दी जायेगी ।वर्तमान में दोनो आक्सीजन प्लांट चालू है तथा सीटी स्कैन मशीन लगवाने के लिये द्रुत गति से प्रयास चल रहे है। डॉ.पांडेय ने पूर्व की भांति
प्रायवेट चिकित्सको से सहयोग लेने को कहा है तथा जल्दी उनके साथ बैठक आयोजित की जायेगी।

अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रजापति ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाये चाक चौबन्द की जाये, सफाई एवं पार्किग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। आक्सीजन कन्स्नेट्रेटर, ईसीजी मशीन, बीपी मशीन, थर्मल स्केनर, पल्स आक्सीमीटर एवं
आवश्यक मेडिसीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

बीएमओ डॉ.दीपक पालडिया ने ब्लाक में मौजूद संसाधनो की जानकारी देते हूए कोरोना से निपटने के लिये कार्य योजना बताई ।बैठक में उपस्थित समस्त चिकित्सको ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये ।जिस पर विधायक डॉ पांडेय एवं एसडीएम श्री प्रजापति ने विचार कर अमल में लाने की बात कही। बैठक में जावरा एवं पिपलौदा ब्लाक के समस्त चिकित्सक गण उपस्थित थे।

0 Response to "कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये बैठक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article