
एन एस यु आई ने दिया ज्ञापन
गुरुवार, 13 जनवरी 2022
Comment
परिक्षाए आन लाईन या ओपन बुक के माध्यम से करवाई जावे
रतलाम। नामली एन एस यु आई द्वारा बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया गया विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कि जाने वाली परिक्षाए आन-लाइन या ओपन बुक के माध्यम से कराए जाने के लिए कुलपति के नाम प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया।
प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएट ओमिक्रोन का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ रहा है ओर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा है कि जान है तो जहान है जिसको लेकर मांग है कि विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो भी परिक्षाए आयोजित करवाने कि तिथि घोषित कि है छात्र उसके विरोध में है क्योंकि प्रदेश के अन्य बड़े विश्वविद्यालय जैसे राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय ने परिक्षा स्थगित कर दि है और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय भी परिक्षा स्थगित करने करने पर विचार कर रहा है इसलिए विक्रम विश्वविद्यालय भी परिक्षाए आन लाईन या ओपन बुक के माध्यम से करवाई जावे क्योंकि छात्र छात्राओं का शैक्षणिक पाठ्यक्रम भी अभी तक पुर्ण नहीं हुआ है जिसके कारण छात्र आफ लाइन परिक्षा देने में असहज महसूस कर रहे हैं ओर अभी कुछ दिनों से पुरे देश में कोरोना तेजी से अपने पैर प्रसार रहा है जिससे प्रदेश भर में व हमारे रतलाम जिले मे भी कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसो कि संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है और ऐसे मे विक्रम विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर (पिजी) की परिक्षा का जो टाइम टेबल घोषित किया है वह न्यायोचित नहीं है। कुलपति महोदय से निवेदन है कि छात्र हितो को ध्यान में रखते हुए स्नातकोत्तर की परिक्षा स्थगित कर आन लाईन व ओपन बुक के माध्यम से करवाए जाने कि कृपा करें इस मौके पर एन एस यु आई नगर अध्यक्ष शुभम राठौड़ रतलाम ग्रामीण अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सेजावता मानवेन्द्र सिंह लुनेरा पकंज राठौड़ वैभव कुमावत दिपक भरावा ज्योति भावना ईशा जया दीपिका शिवानी कमलेश जाट सुभाष धाकड रवि परमार दिपक sr मोहित दीपक राठौड़ काना राठौड़ तनिष राठौड़ आदि उपस्थित थे।
0 Response to "एन एस यु आई ने दिया ज्ञापन "
एक टिप्पणी भेजें