आरक्षक पति ने गोली दाग, की पत्नी की हत्या
सरकारी राइफल से पत्नी को मारी गोली
डेस्क रिपोर्ट। मामला मुरैना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है ,जहां पति पत्नी के बीच विवाद ने इतना बड़ा कि आरक्षक पति ने सरकारी राइफल उठाकर पत्नी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जफर वाली गली के पास में रहने आरक्षक ने अपनी पत्नी की सरकारी राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित आरक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक हनीफ खान सोमवार की रात करीब 11:00 बजे घर लौटा और किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया । वाद विवाद के बाद मामला इतना आगे बढ़ गया कि आरक्षक गुस्से में अपना आपा खो बैठा और उसने अपनी सरकारी एसएलआर राइफल उठाकर पत्नी को गोली दाग दी। गोली लगने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पीएम हाउस के लिए भेजा हनीफ खान फिलहाल पुलिस हिरासत में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Response to "आरक्षक पति ने गोली दाग, की पत्नी की हत्या"
एक टिप्पणी भेजें