बेरोज़गार युवाओं के लिए सुनहरा मौका
बेरोज़गार
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
डेस्क रिपोर्ट।NTPC लिमिटेड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। NTPC ने जनरल सर्जन और स्पेशलिस्ट के 15 पदों पर भर्ती (NTPC Recruitment 2022) निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और लास्ट डेट 27 जनवरी है। योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयनित उम्मीदवारों को एनटीपीसी के अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। यह भर्ती अभियान संगठन में 15 पदों को भरेगा। इसके तहत जनरल सर्जन के 8 पदों और स्पेशलिस्ट (जनरल मेडिसिन) के 7 पदों पर भर्ती की जाएगी।उम्मीदवारों को एनटीपीसी के किसी भी अस्पताल में चिकित्सा जांच से गुजरना होगा। स्वास्थ्य मानकों में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी, अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
कुल पद-15
पदों का विवरण
·
जनरल सर्जन: 8 पद
·
स्पेशलिस्ट (जनरल मेडिसिन): 7 पद
योग्यता-जनरल सर्जन: जनरल सर्जरी में एमएस/डीएनबी के साथ MBBS की डिग्री होनी चाहिए।
स्पेशलिस्ट: MBBS के साथ एमडी/डीएनबी होना चाहिए।
आयु सीमा-उम्मीदवार की आयु सीमा 37 वर्ष से कम होनी चाहिए।
सैलरी- उम्मीदवारों को 70 हजार से लेकर 2 लाख तक सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया-उम्मीदवारों को परियोजनाओं/स्टेशनों पर एनटीपीसी के अस्पतालों में तैनात किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.ntpc.co.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (NTPC
Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
0 Response to " बेरोज़गार युवाओं के लिए सुनहरा मौका"
एक टिप्पणी भेजें