-->

Featured

Translate

जन्मदिन मनाने के दौरान दो पक्षों में विवाद
f

जन्मदिन मनाने के दौरान दो पक्षों में विवाद

जन्मदिन मनाने के दौरान दो पक्षों में विवाद

रतलाम  ग्राम धामनोद में एक युवक का जन्मदिन मनाने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए है। एक पक्ष के आरोपि दो भाइयों कन्हैयालाल चौहान व अंतरसिंह चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार पांच जनवरी की शाम रवि मुनिया निवासी ग्राम धामनोद का जन्मदिन होने से वह व उसके दोस्त डीजे बजाकर जन्मदिन मना रहे थे तभी कन्हैयालाल वहां पहुंचा और उसका रवि मुनिया व उसके दोस्तों से विवाद हुआ। रवि के मित्र कमलेश बारिया पुत्र धन्नाालाल बारिया ने रिपोर्ट की है कि शाम सात बजे डीजे लगाकर रवि का जन्मदिन मना रहे थे। तभी आरोपित कन्हैयालाल पुत्र लालजी चौहान आया और रवि व उसके भाई जितेंद्र को जन्मदिन मनाने से मना करने लगा। वह समझाने गया तो कन्हैयालाल ने गाली-गलौज की। इसके बाद गोविंद कटारा व विजय खराड़ी ने कन्हैयालाल को समझाकर वहां से रवाना कर दिया। कुछ देर बाद वह उसके भाई अंतरसिंह को बुलाकर लाया। दोनों भाइयों ने गाली-गलौज की व उसे थप्पड़ मारे। झगड़ा खत्म करने के लिए वह अपने घर चला गया तभी अंतरसिंह लाठी लेकर घर में घुस आया व लाठी से मारपीट की। अंतरसिंह व कन्हैयालाल के खिलाफ विभिन्ना धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपित अंतरसिंह के खिलाफ पहले से मारपीट व अवैध शराब के तीन-तीन और हथियार रखने के दो मामले व कन्हैयालाल के खिलाफ शराब का एक मामला दर्ज है।

0 Response to "जन्मदिन मनाने के दौरान दो पक्षों में विवाद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article