प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल, जाने क्या हे शर्ते
प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल, जाने क्या हे शर्ते
भोपाल । प्रदेश में 1 फरवरी से स्कूल फिर से खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के चलते सोमवार को यह फैसला लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1
फरवरी, 2022 से स्कूल फिर से खोले जायेंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी
50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। राज्य में 15 जनवरी से स्कूल बंद कर दिए गए थे। इसके बाद से ऑफलाइन क्लास बंद कर दीं गई थीं। ऑनलाइन क्लास ही संचालित हो रही थीं।
शनिवार को कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद ही स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा। सरकार ने दूसरे राज्यों के स्कूल खोलने के फैसलों पर नजर बनाई हुई है। एमपी के अलावा राजस्थान और हरियाणा में भी एक फरवरी से स्कूल खोले जा रहे हैं। वहीं यूपी में 7
फरवरी से स्कूल खुल रहे हैं। दिल्ली में इस सप्ताह स्कूल खोलने के फैसले पर मुहर लग सकती है।
0 Response to "प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल, जाने क्या हे शर्ते"
एक टिप्पणी भेजें