
जावरा नवकार द्वारा जीवदया सप्ताह मनाया जावेगा
सोमवार, 10 जनवरी 2022
Comment
इसका शुभारंभ आरिफ मोहम्मद खान
एवं
हरीश भल्ला द्वरा किया गया
जावरा। जैन सोश्यल ग्रुप जावरा नवकार द्वारा गुरु सप्तमी के पावन दिवस से 16 जनवरी तक जीवदया सप्ताह मनाया जावेगा। इसका शुभारंभ आज केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान साहब एवं जावरा नगर के पूर्व नागरिक दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ता हरीश भल्ला एवं जावरा नगर के जीव दया के भामाशाह कनकमल कांठेड़ के सानिध्य में किया गया इस सप्ताह में जीवदया प्रेमी 600 रुपए की 1 पेटी गुड नगर की विभिन्न गौशालाओं में गायों के लिए नवकार परिवार से संपर्क करके डलवा सकता है इस शुभ अवसर पर नवकार अध्यक्ष मनोज मेहता सचिव मनीष पावेचा कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक बोरदिया पूर्व अध्यक्ष श्री संजय आचलिया मार्गदर्शक सुभाष टुकड़िया धर्मेश खारीवाल दिनेश भंडारी , चिराग, ऋषभ मेहता, अंशुल पोखरना , संदीप मेहता उपस्थित थे राज्यपाल महोदय ने जीव दया की करुणा योजना की खूब सराहना की और नवकार निरंतर इस कार्य को करें ऐसी भावना व्यक्त करी।
0 Response to "जावरा नवकार द्वारा जीवदया सप्ताह मनाया जावेगा"
एक टिप्पणी भेजें