उद्योग विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
आसपास स्थित गुमटियों व अन्य दुकानों के संचालकों को नोटिस
रतलाम। रेलवे हास्पिटल के सामने उद्योग विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार को की गई। परफेक्ट पाटरीज उद्योग को दी गई जमीन के सड़क वाले छोर पर पुष्कर रेस्टोरेंट संचालित की जा रही थी। अतिक्रमण होने से उद्योग विभाग ने नोटिस जारी किया था।
जानकारी के अनुसार कार्रवाई को लेकर होटल संचालक ने मंदिर के ट्रस्ट के किरायेदार होने की जानकारी देते हुए कोर्ट से स्टे प्राप्त कर लिया था। उद्योग विभाग से कोर्ट में प्रमाण दिए गए कि परफेक्ट पाटरीज ने मंदिर कर्मचारियों के लिए बनाया था। मंदिर की ओर से कोई जमीन किसी को किराये पर नहीं दी गई। इसके बाद स्टे खारिज हो गया। सोमवार को प्रमाणित प्रति आते ही प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई कर निर्माण तोड़ दिया। इसके साथ ही आसपास स्थित गुमटियों व अन्य दुकानों के संचालकों को भी एक दिन का समय निर्माण हटाने के लिए दिया गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम अभिषेक गेहलोत, तहसीलदार गोपाल सोनी सहित राजस्व व उद्योग विभाग का अमला भी मौजूद रहा। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि उद्योग विभाग की जमीन पर हुए अन्य अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे।
आसपास स्थित गुमटियों व अन्य दुकानों के संचालकों को भी एक दिन का समय निर्माण हटाने के लिए दिया गया है।
0 Response to "उद्योग विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई"
एक टिप्पणी भेजें