वाहन चोर गैंग का खुलासा , सरगना पूर्व जनपद अध्यक्ष का बेटा
इंदौर पुलिस ने वाहन चोर गैंग को पकड़ा
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर पुलिस ने वाहन चोर गैंग को पकड़ा है, इस गैंग से पूछताछ में खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई, दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के सदस्यों ने बताया कि गिरोह का सरगना पूर्व जनपद अध्यक्ष का बेटा है जो शहर के अलग अलग स्थानों से महंगी गाड़ियां चुराता था। पुलिस ने आरोपियों से सात गाड़ियां तो बरामद कर ली है।
जानकारी के मुताबिक यह खुलासा पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ में हुआ कनाड़िया थाना द्वारा पकड़े गए आरोपी आनिकेत पुत्र दिनेश, दिनेश पुत्र अंतरसिंह, अजय पुत्र अंतरसिंह, विलास उर्फ पप्पू पुत्र राजकुमार सोनी, राहुल पुत्र निर्भय गुर्जर । आरोपितों को कनाड़ियाहै, दरअसल आरोपी पुलिस के हत्थे तब चढ़े जब यह पेट्रोल पंप लूटने की साजिश बना रहे थे उसी वक़्त यह पुलिस की गिरफ्त में आ गए, पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह वाहन चोरी करते है और गिरोह का सरगना अनिकेत है। उसकी मां सरला पूर्व जनपद अध्यक्ष रही है। सरला का पति अंतर व देवर अजय भी वाहन चोर है और शहर से पलक झपकते ही दोपहिया गाड़ियां चुरा कर ले जाते हैं। आरोपियों ने इंदौर के अलग अलग स्थानों पर अपने गैंग के सदस्य सक्रिय कर रख थे जो एक्टिव रहते थे और जैसे ही कोई गाड़ी खड़ी करता इनकी नजर पड़ती यह अपना कारनामा दिखा देते।
0 Response to " वाहन चोर गैंग का खुलासा , सरगना पूर्व जनपद अध्यक्ष का बेटा"
एक टिप्पणी भेजें