तेज बारिश के साथ गिरे ओले
रतलाम। शुक्रवार शाम को तेज बारिश के साथ करीब दो मिनिट तक तेज ओले गिरे। इस दौरान बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी। रतलाम के अलावा जावरा के ग्राम भूटेडा, सरसी, केरवासा, सहित कई जगह बरसात के साथ ओले गिरने कि खबर है।
0 Response to "तेज बारिश के साथ गिरे ओले "
एक टिप्पणी भेजें